नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पीएम सीएम के विकास योजनाओं का बखान
अविनाश चंद मिश्र
कौशांबी ! भरवारी भरवारी कस्बे में आयोजित दीपावली मेला महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डॉ आभा श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र की सह संयोजक द्वारा आयोजित किया गया सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के माध्यम से सह संयोजक राजीव तिवारी के सहयोग से एक वृहद नाटक समारोह का आयोजन दीपावली मेला महोत्सव में जनता के बीच किया गया, नुक्कड़ नाटक का विषय प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं तथा मुख्यमंत्री की विभिन्न योजनाओं पर आधारित रहा जन समुदाय के बीच नाटक के माध्यम से प्रदर्शन कर कलाकारों ने जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागृत करने का सफल प्रयास किया।, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव सीडीओ विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र के अलावा अनेक पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई, नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा किया गया यह नाटक लोगों के दिल को छू गया,मेले में एक बार तथा मंच पर दो बार नुक्कड़ नाटक कलाकारों ने प्रस्तुत किया। नाटक में प्रमुख रूप से राहुल चावला नवीन मिश्र, मनजीत ,शिवम प्रताप सिंह, मोहम्मद साजिद, लव-कुश भारतीय, ने अपनी महती भूमिका निभाई।कार्यक्रम आयोजक डॉ आभा श्रीवास्तव सहसंयोजक काशी क्षेत्र राजीव तिवारी सह संयोजक कौशांबी जिला के सहयोग से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के विकास योजनाओं पर प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक की भूरि भूरि प्रशंसा की गई है।