निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही भाजपा ने दावा किया कि वह पूरी तरह से तैयार है और राज्य में तीन-चौथाई बहुमत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी। निर्वाचान आयोग ने 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को तीन चरणों में मतदान कराने और 10 नवंबर को मतगणना कराने की घोषणा की है। चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है और उसकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर राज्य में राजग की सरकार बनेगी और सुशासन के एजेंडे पर काम करती रहेगी।भाजपा महासचिव व बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने दावा किया कि इस बार विधानसभा के चुनाव में राजग 2019 के लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराएगा। उन्होंने कहा, ‘‘राजग इस चुनाव को तीन-चौथाई बहुमत से जीतने जा रहा है।’’ मालूम हो कि बिहार में भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी का गठबंधन है। इन तीनों दलों ने मिलकर लोकसभा के चुनाव में राज्य की 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...