चुनावी बिगुल बज चुका है और पहले चरण की सीटों पर नामांकन का दौर चल रहा है। आगरा, अलीगढ़, मथुरा में पहले चरण में मतदान है। 23 जनवरी तक कोविड के कारण रैलियों, जनसभा पर रोक है, लेकिन इसी बीच भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची ने लोगों के मन में आस जगा दी है। पार्टी केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी और मथुरा सांसद हेमामालिनी को स्टार प्रचार की सूची में रखा है। वहीं क्षेत्र के कई दूसरे प्रमुख चेहरे सूची में नहीं होने से भी चर्चाओं का दौर है।जिले की नौ सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा किए हुए लंबा समय हो गया है। मौजूदा पांच विधायकों के टिकट काटने से पार्टी में आंतरिक गतिरोध है, तो कुछ लोग संगठन से बागी होने की तैयारी कर रहे हैं। कुछ दिग्गजों ने तो खुलकर निर्दलीय मोर्चा खोल दिया है तो कुछ दूसरे दलों का दामन थाम अपनों की मुश्किल बढ़ा रहे हैं। ऐसे में पार्टी जातिगत के साथ जनता के चहेते चेहरों को उनके बीच उतारने की तैयारी कर रही है। अभी जनसभा, रैली के लिए अनुमति नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है, कि चुनाव से पहले अवसर मिल सकता है। अगर ऐसा नहीं होगा तो पार्टी आनलाइन माध्यम से इन चेहरों को घर-घर पहुंचाएगी। इसके लिए भाजपा का तंत्र मजबूत है और वह कोविड काल में वेबीनार, जूम मीटिंग और दूसरे माध्यमों से आपस में संचार कर चुका है। इसके साथ ही पार्टी के हर बूथ स्तर पर वाटसएप ग्रुप बने हुए हैं, जिनके माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्रीय लोगों तक भी स्क्रीन लगाकर पहुंचा जा सकता है। इसके लिए पार्टी लिंक का प्रयोग करेगी और तकनीक के दूसरे रास्ते अपनाएगी।
Related posts
-
जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल... -
Akshay Tritya पर PM Modi का आया बयान, कहा विकसित भारत को नई ताकत दे
देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।... -
देश की भावनाओं को समझकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सही कदम उठाएं प्रधानमंत्री: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से...