मऊआइमा।भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला के नेतृत्व में ग्राम सभा जमखुरी के सैकड़ों दलित समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की निर्मला पासवान ने कहा कि केवल भाजपा ने ही दलितों को सम्मान देने का काम किया है बाकी सारी पार्टियों ने केवल दलितों का वोट के लिए इस्तेमाल किया है कभी उनके विकास की चिंता नहीं की उन्होंने कहा कि दलित समाज की वीरांगना उदा देवी जैसी महान महिला जो अपने पति के मारे जाने के बाद भी 36 अंग्रेजों को मारा अंग्रेजों के नाक में दम कर दिया था।सदस्यता ग्रहण करने वालों में उपस्थित लोग संजय पासी, ओमप्रकाश पासी, शिवबाबू मोदनवाल,मोनू पासी, महेश माली, रामकुमार पासी, रामधन पासी, संजय यादव,रामसजीवन पासी कमलेश पटेल, मंडल अध्यक्ष शंभूनाथ पटेल,अकरम, रेहान, विक्रम आदि शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्याम सुंदर द्विवेदी, राम पलट पटेल,जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, राजू शुक्ला,आदेश पांडेय, राम सुंदर मिश्रा,जिला मंत्री महिला मोर्चा संगीता पटेल, महेन्द्र तिवारी, शिवबाबू मोदनवाल, महेश माली, सुरेन्द्र पटेल, कप्तान पटेल, आयुष जयसवाल आदि मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला के नेतृत्व में सैकड़ों पासी समाज के लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
