प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में भाजपा महानगर कार्यालय कीडगंज एवं जीरो रोड बस अड्डे में भारतीय जनता पार्टी के श्रम प्रकोष्ठ के द्वारा लगाया गया श्रमिक चौपाल भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस श्रमिक चौपाल के माध्यम से श्रमिकों को केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओ वाली योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रुप से दो लाख का दुर्घटना बीमा, जन आरोग्य योजना के तहत 500000 रुपए का स्वास्थ संबंधित इलाज,₹500 मासिक भत्ता, 72 लाख असंगठित क्षेत्रों में नौकरी,एवं अन्य सभी प्रकार की योजनाओं से लिंक है और इन सभी योजनाओं के लाभ हेतु भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ के माध्यम से अब तक पिछले 1 महीने से चलाए जा रहे श्रमिक चौपाल के माध्यम से लगभग 5242 श्रमिकों को श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करके उपलब्ध कराए जा चुके हैं
श्रमिक चौपाल में मुख्य रूप से श्रम प्रकोष्ठ के संयोजक नरसिंह,सह संयोजक रवि शुक्ला सुमित केसरवानी राजेश केसरवानी घनश्याम जायसवाल, गिरजेश मिश्रा, सुभाष वैश्य विवेक अग्रवाल, मुकेश लारा, हिमालय सोनकर, बब्बन प्रजापति, कार्तिकेय सिंह राजू आदि उपस्थित रहे