प्रयागराज । भाजपा प्रयागराज महानगर के द्वारा संघटनात्मक चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में बैठक की गई ,इस अवसर महानगर के चुनाव सह अधिकारी कुंज बिहारी मिश्रा एवं राजेश पटेल ने संगठन के द्वारा होने वाले आगामी बूथ के अध्यक्ष एवं बूथ समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु मंडल के चुनाव अधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी ।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही लोकतंत्र का दर्शन दिखाई पड़ता है । और पर संगठन का चुनाव होता है और हर कार्यकर्ता को वरीयता दी जाती है जिसके कारण कार्यकर्ता अपनी योग्यता के अनुसार बड़े से बड़े पदों पर रहकर राष्ट्र और समाज की सेवा के प्रति समर्पित होकर संगठनात्मक कार्य करता है ।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि बूथ के चुनाव हेतु एक शक्ति केंद्र चुनाव अधिकारी एवं दो शक्ति केंद्र के सह चुनाव अधिकारी संगठन के द्वारा नियुक्त किए जाएंगे जो 20 नवंबर से 25 नवंबर के बीच तय तिथि के अनुसार स्थान एवं समय निर्धारित किए जाएंगे और संघटनात्मक चुनाव प्रक्रिया की विधि का पालन करते हुए चुनाव बूथ का संपन्न कराएंगे
बैठक में सभी मंडल के चुनाव अधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे ।