प्रयागराज । करनाईपुर,विकास खण्ड बहरिया के ग्रामसभा तेजपुर में मण्डल अध्यक्ष बहरिया बसंत लाल पटेल की अध्यक्षता में भाजपा मण्डल कार्यकारिणी की बैठक की गयी। जिसके मुख्यअतिथि विस्तारक सोरांव नरनारायण के साथ में जिला पंचायत सदस्य इन्द्रजीत सरोज रहें । बैठक में सदस्यों को बताया गया कि सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें, साथ ही नये मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का भरपूर प्रयास करें । जिससे किसी भी नये मातदाता का नाम छूटने न पाये । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धरणीधर तिवारी, विक्रम प्रजापति, राजाराम प्रजापति, गोविन्द मिश्र, शशिकान्त पाण्डेय, रामबाबू मिश्रा, भोलासिंह पटेल, अनुपम मौर्य, विकास गुप्ता, राजेन्द्र बहादुर सिंह, कमलेश सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...