पंन्नू राहुल गांधी की प्रशंसा करता हैं-सिद्धार्थ नाथ सिंह
माफियाओं को रद्दी में मिलाने के लिए भाजपा ने मुझे दिल्ली से भेजा था-सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज 19 सितंबर, 2024. झलवा में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में तीन प्रचार वाहनों को पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं महानगर भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर विधानसभा शहर पश्चिमी क्षेत्र के लिए रवाना किया.भाजपा का सदस्य बनकर प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करने का आवाहन किया.
पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सम्बोधन में कहा कुछ विपक्ष के नेता देश को बांटने करने में लगें हुए हैं देखने में लग रहा हैं कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी अमेरिका सांसद से हाथ मिलाते हैं जो जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, उनके खड़े दिखाई दे रहें हैं. राहुल गांधी सिक्ख समाज के बारे में अनाप शनाप टिप्पणी करते हैं कि उनको पगड़ी और कृपाण उतारकर गुरुद्वारा जाना पड़ रहा हैं यह आरोप झूठा और बेबुनियाद हैं. यही कारण हैं कि देश का कोई भी नागरिक राहुल गांधी की प्रशंसा नहीं करता हैं खालिस्तानी आतंकवादी पंन्नू राहुल गांधी की प्रशंसा करता हैं.राहुल गांधी द्वारा जाति के आधार पर हिन्दुओं को बाटने के कार्य से सतर्क रहें. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हिंदू बंटेगा तो कटेगा.
विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा अखिलेश यादव बुलडोजर की खबर पर मुस्करा रहें हैं.उनको लगता हैं कि शहर पश्चिमी और प्रयागराज में माफियाओं का राज होंगे,लेकिन वह गलत फहमी में हैं. मैं चेतावनी देता हूँ मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद कर दे.आपके माफिया मित्र फिर शहर पश्चिमी या उत्तर प्रदेश में सांस नहीं ले पायेगा. जब तक भाजपा की सरकार हैं. मोदी और योगी का राज हैं. सिंह ने कहा 2017 में मुझे दिल्ली से इन माफियाओं को रद्दी में मिलाने के लिए भेजा गया था. वही मैं कर रहा हूँ.आज भयमुक्त, सुरक्षित, विकास पूर्ण उत्तर प्रदेश हैं.मैं अपील करने आया हूँ कि भाजपा के सदस्य बनकर मोदी के हाथों को मजबूत करें. देश को मजबूत करें.
महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि हर बूथ पर दो सौ सदस्य बनेगें जिस बूथ पर या मंडल में नहीं बन पाएंगे वहाँ 2025 तक अभियान चलता रहेगा. मुझे पूर्ण विश्वास व भरोसा प्रयागराज की जनता पर हैं वो आगे बढ़कर भाजपा सदस्य बनकर इतिहास रचेंगे.