प्रयागराज ! राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष यू एस चतुर्वेदी ने एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार का यूपी का विकास सिर्फ कागज पर किया जा रहा है धरातल पर कुछ नहीं जनता महंगाई से परेशान है। छोटे एवं बड़े व्यापारी परेशान और सरकार का कार्य सिर्फ कागज पर है । सिर्फ टीवी पर सरकार का कार्य होता है। जनता को दी जाने वाली सब्सिडी बंद है सरकार सिर्फ अपना फायदा देख रही है। जनता से कोई सरोकार नहीं हमारी सरकार बनने पर हम विकास का कार्य धरातल पर लाएंगे। जिससे जनता खुशहाल हो किसानों के लिए सरकार कोई कार्य नहीं कर उनकी उपज को सस्ते दामों पर लेकर दलाल महंगे दामों पर बेचते हैं किसानों को इसका कोई फायदा नहीं मिलता गन्ने का बिल करोड़ों की संख्या में बकाया है और सरकार वादा कर रही है कि हम किसानों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं । भट्टकिसानों की आय दोगुनी होगी पर किसान आत्महत्या कर रहा है। प्रदेश को विकास के पथ पर लाने के लिए आप राष्ट्रीय समाजवादी सेकुलर की सरकार बनाएं और हम आपसे वादा करते हैं कि आपका प्रदेश विकास में नंबर एक पर होगा।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...