प्रयागराज ।दारागंज के धकाधक चौराहे पर पथ संचलन में गुलाब जल के साथ केसर तिलक से स्वागत। प्रयागराज सेवा समिति एवं भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया एवं क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा चौराहे पर जब स्वयंसेवक गण गाजे-बाजे के संग भारत माता की जय का नारा लगाते हुए निकले, उसी समय उन पर गुलाब जल पुष्प वर्षा और केसर तिलक लगाकर सभी का स्वागत पंडित धर्मराज पाण्डेय राजेश केसरवानी किरण शर्मा, मृत्युंजय तिवारी ,अशोक चौरसिया, राजू कंट्रोल, शंकर शर्मा, प्रभु राज पाण्डेय,आदि के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया पथ संचलन में संजय पांडे, प्रदीप ,कमलेश , संजय केसरवानी, श्याम शंकर चोटी पंडित, जितेंद्र गौड़, आदि के द्वारा उत्कृष्ट पथ संचलन का प्रदर्शन किया गया ।यह पथ संचलन मध्य दारागंज स्थित धकाधक चौराहा से होते हुए, भगवान माधव मंदिर ,निराला चौराहा ,मोरी से वापस प्रयाग स्टेशन से जीटी रोड होते हुए डॉ प्रभात शास्त्री मार्ग से, नाग वासुकी के पास से, जहां से आरंभ हुआ था वहीं पर समाप्त हुआ, आरंभ में स्वयंसेवकों के द्वारा संघ गीत गाया गया, और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात पथ संचलन शुरू हुआ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...