प्रयागराज। भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब ने दौलत हुसैन इंटर कालेज को उसी के मैदान पर एक विकेट से हराकर शमशेर अहमद अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।
बुधवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में दौलत हुसैन कालेज ने 35 ओवर में 154 रन (सलमान खान 34, फैजान अहमद 31, आमिर अतहर 22, रोहित पाल 3/28, वैभव मिश्र, अखिलेश यादव व सौरभ यादव दो-दो विकेट) बनाये। जवाब में भानु प्रताप क्लब ने 33.3 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन (देवांश पाठक 61, रुद्र वंश 20, फैजान अहमद व अली खान दो-दो विकेट) बना लिये।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विजी ट्रॉफी क्रिकेटर मो. राशिद ने किया। आयोजन सचिव मसरूर आलम ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मो. शहाब, मो. रिजवान, सचिन प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।