भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सोरांव विधानसभा कार्यसमिति की बैठक संपन्न

प्रयागराज ! बहरिया, बहरिया ब्लॉक के सभागार में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सोरांव विधानसभा की कार्य समिति की बैठक सम्पन हुई।जिसमें विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पांचों मंडलों की कार्य समिति उपस्थित रही।बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष  कन्हैया लाल पांडेय उपस्थित रहे।  इस बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत उपाध्याय ने किया।बैठक के माध्यम से उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बूथों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस बैठक में इन्हीं सब बातों पर चर्चा हुई। जिसमें ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक करना तथा सरकार द्वारा किए गए जन उपयोगी कार्यक्रमों के विषय में विस्तार पूर्वक बताने के लिए कहा । बैठक में राकेश शुक्ल,धरणीधर त्रिपाठी, संदीप तिवारी,ओम प्रकाश गिरी,शम्भूनाथ पटेल,आशाराम पटेल, राम शंकर मिश्र सदस्य जिला कार्यसमिति किसान मोर्चा, प्रेम चंद शुक्ल,मिथुन मिश्र,बृज नारायण मिश्र आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment