निडर पत्रकार ही जनभावनाओं को शासन तक पहुंचाते हैं – गुरु प्रसाद मौर्य
प्रयागराज । विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गंगापार प्रयागराज के तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, शांतिपुरम, फाफामऊ के सभागार में शनिवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता डॉ. बालकृष्ण पांडेय (राष्ट्रीय संरक्षक, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ) ने की। मुख्य अतिथि गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फाफामऊ व विशिष्ट अतिथि उपेंद्र सिंह डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक उत्तर प्रदेश लखनऊ अति विशिष्ट उप जिलाधिकारी सोराव हीरालाल सैनी व डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, डॉ अनिल मिश्रा प्रोफेसर लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। स्वतंत्र और निडर पत्रकार ही जनभावनाओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा और गरिमा के लिए निरंतर समर्थन की बात कही। अति विशिष्ट अतिथि उपेंद्र सिंह (डायरेक्टर, को-ऑपरेटिव बैंक, उत्तर प्रदेश) ने कहा कि आज के समय में पत्रकारों की भूमिका केवल समाचार देने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सामाजिक चेतना और न्याय के वाहक बन चुके हैं। समाज को दिशा देने में उनकी भूमिका अमूल्य है। विशिष्ट अतिथि हीरालाल सैनी (उप जिलाधिकारी, सोरांव) ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता ही समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करती है। पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे | डॉक्टर बालकृष्ण पांडे ने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा करना हम सब का सामूहिक रूप से दायित्व है महासंघ सदैव पत्रकारों की स्वतंत्रता सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित है | डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय (राष्ट्रीय संयोजक, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ) ने कहा कि महासंघ पत्रकारों की आज़ादी, सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए सतत संघर्षशील है। प्रेस स्वतंत्रता लोकतंत्र की आत्मा है और उसे बचाना हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। अंतरराष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार आर0 डी0 वर्मा ने किया । कार्यक्रम के आयोजन श्याम कृष्ण शुक्ल ‘पिंटू शुक्ल’ जिलाध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गंगापार प्रयागराज द्वारा किया गया। उन्होंने मंच से सभी आगंतुकों, अतिथियों एवं सम्मानित पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि महासंघ का उद्देश्य पत्रकारों की समस्याओं का समाधान कराना संगठन की प्राथमिकता है । इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को मुख्य अतिथि विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विशिष्ट अतिथि उपेंद्र सिंह डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक, अति विशिष्ट अतिथि हीरालाल सैनी एसडीएम सोरांव, राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर बालकृष्ण पांडेय, राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकारों में आर डी वर्मा, राजन तिवारी, हर्ष देव तिवारी, राकेश पांडेय, विधिक सलाहकार राजुल शर्मा, डॉ0 राम लखन चौरसिया, शिवपति विश्वकर्मा, अश्वनी मिश्रा, गुलफाम सिद्दीकी, अशोक कुमार यादव, अजीत कुमार यादव, राहुल तिवारी, पीयूष कुमार, डॉ0 धर्मराज यादव, पवन शुक्ला, अमलेंदु त्रिपाठी राजू, जय कृष्ण पांडेय, अजय मौर्या, संतोष मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी त्रिकाली गुरु, शिव भगवान प्रजापति, वीरेंद्र कुमार गुप्ता बिंदु, रामू भैया पांडेय, अशोक कुमार मिश्रा, बृजेश आनन्द, अश्विनी मिश्रा, के.के. यादव, कमल राज साहू, कमलेश कुमार विश्वकर्मा, मुस्ताक अहमद, फलूद अहमद, अविनाश मिश्रा, अरुण कुमार शर्मा, कृष्ण मोहन मौर्य , संजय पांडेय, अनिल पांडेय, रवि पटवा सहित तमाम पत्रकार कार्यक्रम में मौजूद रहे ।