भारतीय संस्कृति और हिंदू संस्कृति का उपहास उड़ाने वाले आज कर रहे हैं धर्म की बात- डॉ दिनेश शर्मा

प्रयागराज। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  डॉ दिनेश शर्मा ने मंगलवार को परेड में स्थित ओम नमः शिवाय के विशाल महा कराह का विधि विधान से पूजन कर  ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरु जी से आशीर्वाद लिया और माघ मेले के सकुशल संपन्न होने की भी कामना की। उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग पहले भारतीय संस्कृति और हिंदू संस्कृति का उपहास उड़ाने से बाज नहीं आते थे। आज वो हमें धर्म का उपदेश दे रहे हैं। ऐसे तत्व किसी भी सीमा तक जा कर राम जन्मभूमि को लेकर बात कर रहे हैं । राम मंदिर निर्माण को लेकर कहते थे कि इस भूमि पर चिकित्सालय बना दो। काशी विश्वनाथ के पुनर्निर्माण को लेकर कहते थे कि सांप्रदायिक होने का आरोप लगेगा। लेकिन भाजपा के शासनकाल में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और काशी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का काडीडोर बनकर तैयार हुआ है। डिप्टी सीएम ने 2019 के कुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि प्रयागराज के कुंभ की दिव्यता और भव्यता पूरी दुनिया ने देखी है। कुंभ में 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी। 2019 में हुए दिव्य और भव्य कुंभ में कई देशों के राजदूत भी यहां पर आए। उन्होंने न केवल यहां की दिव्यता और भव्यता देखी बल्कि गंगाजल का आचमन भी किया। उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन परंपराएं, मान्यताएं अक्षुण रहें। इसके लिए ईश्वर सबको शक्ति दे। ताकि हम सब एकता, सौहार्द और समन्वय के साथ देश और प्रदेश के विकास को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर भी लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का जरूर पालन करें।
वहीं इस मौके पर ओम नमः शिवाय संस्था के पूज्य गुरुदेव ने कहा कि 12 जनवरी से माघ मेले में अन्न क्षेत्र दो माह तक नियमित चलता रहेगा। माघ मेले में दर्जन भर स्थानों पर अन्न क्षेत्र चलता है जिसमें हजारों लोगों को हर दिन नि:शुल्क भरपेट भोजन कराया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से उनकी संस्था श्रद्धालुओं के लिए अन्य क्षेत्र चला रही है। उनके मुताबिक बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में कोई परेशानी ना हो इसलिए इस बार उन्हें पैकेट में भी खाना उपलब्ध कराया जाएगा। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव ने बताया कि तीर्थराज प्रयाग में अन्न दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। उनका मिशन है कि कोई भी व्यक्ति बिना खाना खाए न सोने पाए और न ही मेला क्षेत्र से जाने पाए और न ही भूखा रोने पाये। कार्यक्रम में विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान के प्रदेश सहसंयोजक डॉ शैलेश कुमार पाण्डेय, मेलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, भाजपा के उपाध्यक्ष मनु प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती,जिलाध्यक्ष गंगापार अश्वनी द्विवेदी, कुंवर मृगेन्द्र प्रताप सिंह,जगदीश प्रसाद,संजय कुमार,राजेन्द्र आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment