भारत टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया,

टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले भारतीय टीम को इस बार खिताबी जीत के प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था। यह गलत भी नहीं था क्योंकि भारतीय टीम बेहद मजबूत दिख रही थी और ऐसा लग रहा था कि ये टीम विराट कोहली की कप्तानी में कुछ खास जरूर करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को तोड़ दिया। अब ग्रुप बी में से पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई जबकि ग्रुप ए से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह तब खुलती जब अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराने में सफल हो जाती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद खराब तरीके से की थी और पहले ही मैच में उसे पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार मिली थी और फिर रही सही कसर दूसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड ने पूरी तरह दी और भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस दो हार के बाद टीम इंडिया का समीकरण बुरी तरह से बिगड़ गया। हालांकि तीसरे और चौथे लीग मैच में भारत ने अफगानिस्तान और स्काटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके अपने रन रेट में जबरदस्त सुधार जरूर किया, लेकिन कीवी टीम ने अफगानिस्तान को हराकर भारत का सारा खेल बिगाड़ दिया। इसके बाद बतौर कप्तान अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में चार टीमें पाकिस्तान, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड पहुंच चुकी हैं। अब इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को अबू-धाबी में जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में ही आयोजित किया जाएगा। अंकतालिका की बात करें तो ग्रुप ए में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया 8-8 अंक के साथ पहले व दूसरे स्थान पर नेट रन रेट के आधार पर रहे। वहीं ग्रुप बी में न्यूजीलैंड व पाकिस्तान 8-8 अंक के साथ नेट रन रेट के आधार पर पहले व दूसरे नंबर पर रहे।

Related posts

Leave a Comment