प्रयागराजlभाविनी वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित भाविनी डे केयर सेंटर अशोक नगर प्रयागराज में समर कैंप का शुभारंभ किया गयाl जिसका उद्घाटन संस्था की सचिव पूनम सिंह एवं उपसचिव रुचि राय द्वारा रिबन काटकर किया गया l सर्वप्रथम सचिव एवं उपसचिव द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया l संचिता श्रीवास्तव द्वारा नृत्य (अली मोरे अंगना) प्रस्तुत किया गया l धरती मेरी माता पिता आसमान ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया जिसमे अमोस,अनिरुद्ध, तेजस,संचिता ,वेदांत,जोसेफ ने प्रतिभाग किया l सनाया द्वाराआज मंगलवार है चूहे को बुखार है पर एक्शन सॉन्गप्रस्तुत किया गया l नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं पर निहिरा,रेयांश, यादव,रुद्र प्रताप सिंह, और कृषिव अरोड़ा द्वारा एक्शन सॉन्ग प्रस्तुत किया गया l छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल पर नृत्य प्रस्तुत किया कृष्ण भारतीय एवं पुशपिका पांडे ने l संस्था की सचिव ने बताया कि समर कैंप 1 जून 2024 से लेकर 10 जून 2024 तक चलेगा l जिसमें सभी स्पेशल बच्चों के लिए म्यूजिक, डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट,फ्रूट डेकोरेशन, जूट से बनी सामग्री, कुकिंग, योग, वृक्षारोपण, बैलून पार्टी, पूल पार्टी आदि का आयोजन किया गया है जो इन बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए बहुत ही सहायता प्रदान करेगा l इस आयोजन में विशेष सहयोग सुनीता मिश्रा (कोऑर्डिनेटर), शीलू सोनकर (विशेष शिक्षिका), सरिता पाल (विशेष शिक्षिका ),प्रीति श्रीवास्तव विशेष शिक्षिका), कृष्णा चौधरी का है.
भाविनी वेलफेयर सोसाइटी का समर कैंप शुरू
