जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर देश में लागू किये लॉक डाउन के दौरान जनपद के भूखों, पीड़ितों, जरूरतमंदों आदि तक पहुंचाने का कार्य निरन्तर जारी है। लोगों द्वारा बताये गये स्थानों पर पहुंचकर भूखों को खाना खिलाने के साथ पानी पिलाया जा रहा है। साथ ही आर्थिक मदद भी दी जा रही है। उक्त बातें विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने बीती रात भूखों को खाना खिलाने के दौरान कही। उन्होंने बताया कि अपने युवा साथी समाजसेवी अमन जायसवाल व नौशाद अंसारी के साथ वह क्षेत्रीय लोगों द्वारा सूचना देने पर भूखों को भोजन करा रहे हैं। साथ ही आर्थिक मदद भी की जा रही है। श्री कुशवाहा ने बताया कि हमेशा की बीती रात को नखास, हाइडिल के पास नैपुरा, सिटी रेलवे स्टेशन के बगल चांदपुर, पालिटेक्निक, वाजिदपुर तिराहा, अम्बेडकर तिराहा सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर सैकड़ों भूखों को भोजन कराया गया। श्री कुशवाहा ने बताया कि लोगों की इस सेवा कार्य में उनका सहयोग अमन जायसवाल व नौशाद अंसारी निरन्तर दे रहे हैं जिससे मेरा हौंसला बढ़ा हुआ है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...