प्रतापगढ़। प्रयागराज के मंडलायुक्त आशीष गोयल ने बुधवार को तहसील के लक्ष्मणपुर ब्लाक के कटैया नेवादा गांव मे विकास परियोजनाओ का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर के अचानक गांव आ पहुंचने से मातहतो मे हडकंप मच गया। आयुक्त आशीष गोयल ने गांव मे गोशाला के प्रबन्धो का जायजा लिया। उन्होने गोशाला मे संरक्षित मवेशियो की संख्या तथा चारापानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होने वॉटर टैंक को लेकर भी आवश्यक निर्देश भी दिये। इसके बाद अपर आयुक्त शिवकुमार पाण्डेय ने चौपाल के जरिए कटैया गांव के विकास योजनाओ को जांचा परखा। अपर आयुक्त ने ग्रामीणो से खाद्यान्न वितरण प्रणाली, आवासीय योजनाओ, सीसी मार्गो के निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओ, प्राथमिक शिक्षा, आंगनबाडी, समेत विभिन्न योजनाओ के बाबत संवाद किया। उन्होने निर्माण कार्यो मे गुणवत्ता के साथ योजनाओ के संचालन मे पारदर्शिता को लेकर विभागीय अफसरो को कडे निर्देश दिये है। चौपाल कार्यक्रम का संचालन तूफान सिंह ने किया। इस मौके पर बीएसए अशोक सिंह, अर्थ व संख्या अधिकारी दिनेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला पंचायतराज अधिकारी लालजी दुबे, डीएसओ सुनील कुमार, सीडीपीओ ममता सिंह आदि ने विभागीय योजनाओ के बाबत अपर आयुक्त को जानकारियां प्रदान की। बीडीओ अंजूरानी वर्मा ने चौपाल कार्यक्रम का संयोजन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राघवेन्द्र, ग्राम विकास अधिकारी अमित विक्रम, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, देवराज पाण्डेय, धु्रव जायसवाल आदि रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...