प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ एवं शत-प्रतिशत योगदान देने का जताया भरोसा*
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश में उद्योगों के विकास की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास में मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश सरकार में आद्यौगिक विकास-निर्यात प्रोत्साहन-निवेश प्रोत्साहन-एनआरआई 4-4 महत्वपूर्ण मंत्रालयों के दायित्व के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आदरणीय गृहमंत्री जी, प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कोटिशः आभार व्यक्त किया।
पार्टी के केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का हमपर विश्वास व्यक्त करने के लिए हार्दिक धन्यवाद। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व माननीय मुख्यमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में हम विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं!
नये भारत के नये उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने के लिए विभागीय मंत्री के रूप में आवंटित विभागों का सर्वश्रेष्ठ एवं शत-प्रतिशत योगदान सुनिश्चित करेंगे!