दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव की मतगणना में समय लगेगा। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निर्वाचन आयोग के लिए सटीकता सुनिश्चित करना शीर्ष प्राथमिकता है। शाम करीब छह बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से करीब आधी सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं और अन्य सीटों पर मतगणना जारी है। इस पूरी कवायद में कुल 1,200 से अधिक राउंड की मतगणना होनी निर्धारित है। अधिकारियों ने बताया कि सबसे कम राउंड की मतगणना दिल्ली छावनी विधानसभा सीट के लिए (10) हुई। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि ओखला में 26 राउंड हुए, जबकि विकासपुरी, बदरपुर, करावल नगर सीटों के लिए कुल 27 राउंड होने हैं। यद्यपि कुछ सीटों पर ये राउंड 35 तक जाने की संभावना है।ओखला से आप के निवर्तमान विधायक अमानतुल्ला खान ने 70 हजार वोटों से जीत दर्ज की। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि कवायद में काफी समय लगेगा क्योंकि वीवीपैट से भी मिलान करना है।उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पूरी कवायद निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप संचालित की जा रही है। सटीकता सुनिश्चित करना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है, इसलिए मतगणना में समय लगेगा और लोगों को धैर्य बनाए रखना होगा।’’ सिंह ने कहा कि कुछ विधानसभा सीटों के लिए जहां मतगणना के राउंड 30 से अधिक होंगे, वहां मतगणना देर रात तक जारी रह सकती है। दिल्ली में मतगणना विभिन्न केंद्रों पर सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘70 विधानसभा क्षेत्रों में 21 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र में कई मतगणना हॉल हैं जो कि उस जिले में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या के बराबर हैं।’’
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...