प्रयागराज । महाकुंभ के दौरान दुनिया के किसी भी कोने से वाहन में सवार होकर अपराधी तंबुओं की नगरी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्हें वाहनों के भीतर से ही पहचान कर पकड़ लिया जाएगा। ऐसा संभव होगा एआई तकनीक पर आधारित आधुनिक कैमरों की मदद से। जी हां पहली बार पुलिस महाकुंभ में ए आई और एएनपीआर कैमरों की मदद से भीड़ और अपराध दोनों पर नियंत्रण करेगी। जिले में आने वाले वाहनो और उस पर सवार लोगों पर निगरानी के लिए पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए कमिश्नरेट की तीन जोन के 14 थाना क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इन कैमरों के जरिए जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों और उसमें बैठे लोगों पर नजर रखी जाएगी।इन कैमरों को महाकुंभ से पहले लगाया जाना है। आगामी महाकुंभ में देश-विदेश से इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।ऐसे में पुलिस महाकुंभ में आने वाली भीड़ की चुनौतियों से निपटने के लिए एआई व एएनपीआर कैमरो की मदद से वाहनों व लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने की तैयारी कर रही है। यह कैमरे जोन वाइज लगाए जाएंगे। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि इन कैमरों की मदद से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों के नंबर प्लेट व वाहनों के प्रकार की पहचान की जा सकेगी।इसके साथ ही जिले की सीमा क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले वाहनों की गिनती भी की जाएगी। वाहनो की संख्या अधिक होने पर संगम क्षेत्र में बनाई जाने वाली पार्किंग को समय रहते अलर्ट किया जाएगा। इन कैमरों से वाहनो में बैठे व्यक्तियो की अनुमानित संख्या का विवरण भी आसानी से मिल सकेगा। इसके साथ ही महाकुंभ के दौरान जिले में प्रवेश करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति को लोगों के चेहरों की पहचान की जा सकेगी। इन सव के अलावा अपराध की घटनाओं के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थानों पर डायल 112 के वाहनों को तैनात किया जाएगा ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...