प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत गाड़ी सं. 12417 प्रयागराज जं.-नई दिल्ली एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 12403/20403 प्रयागराज जं.-बीकानेर एक्सप्रेस के टर्मिनल में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। ये गाड़ियाँ दिनांक 10.01.2025 से 28.02.2025 तक प्रयागराज जं. के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी।
गाड़ियों के संचालन के दृष्टिगत सूबेदारगंज स्टेशन पर सम्बंधित यात्री सुविधाओं का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त अन्य ट्रेनों का टर्मिनल स्थानांतरित करना अभी प्रस्तावित नहीं हैं।