महाकुम्भ में सजा शिल्प संगम, राष्ट्रीय गांधी शिल्प बाजार में देश भर से जुटे हस्तशिल्पी

वस्त्र मंत्रालय की प्रदर्शनी में सजाए गए हैं हस्तशिल्प  उत्पादों के 150 स्टाल*
*श्रीनगर, वर्धमान, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद समेत देश भर के हस्तशिल्पियों ने लगाए स्टाल*
*कपड़े, जरी जरदारी, लकड़ी के बर्तन, एंब्रॉयड्री समेत हस्तशिल्प से जुड़े उत्पादों की है विस्तृत श्रृंखला*
महाकुम्भ नगर।* महाकुम्भ मेला परिसर में सजे शिल्प संगम में देश भर से आए हस्तशिल्पियों ने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है। राष्ट्रीय गांधी शिल्प बाजार नाम से तैयार शिल्प संगम में 150 स्टाल लगाए गए हैं, जिनमें उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित है। हस्तशिल्पियों ने कपड़े, लकड़ी के बर्तन, एंब्रॉयड्री समेत विविध प्रकारों के उत्पादों को सजाया है और ये बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। हस्तशिल्प उत्पादों के साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के भी स्टाल यहां लगाए गए हैं। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से यह प्रदर्शनी लगाई गई है।
शिल्प संगम में श्रीनगर की एंब्रॉयड्री, वर्धवान की ज्वैलरी, सिलीगुड़ी की शीतल पट्टी, अहमदाबाद के एप्लिक क्राफ्ट, सहारनपुर का पॉटर एंड प्ले, उदयपुर की हैंड एंब्रॉयड्री, देवघर के कपड़े, बरेली की जरी जरदारी समेत हस्तशिल्प सेवा केंद्र तिरुपत की वुडन कटलरी समेत बहुरंगी स्टाल मेले में आने वालों को आकर्षित कर रहे हैं। यहां राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थानों के भी स्टाल लगाए गए हैं और इन पर कई उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।
शिल्प संगम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मंच सजाया गया है। इस शिल्प संगम की शुरुआत 10 जनवरी को हुई है। सहायक निदेशक हस्तशिल्प तान्या बनर्जी ने बताया कि महाकुम्भ मेले में लगे राष्ट्रीय गांधी शिल्प बाजार में देश के सभी राज्यों से आए हस्तशिल्पियों ने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है।

Related posts

Leave a Comment