प्रयागराज। नगर आयुक्त प्रयागराज के निर्देश के क्रम में दिनांक 07 दिसम्बर, 2023 को महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराये जाने वाले कार्यों का गुणवत्तापूर्वक एवं मानकों के अनुरूप ससमय पूर्ण कराये जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में मेला प्राधिकरण द्वारा चयनित थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा डिटेल प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में कार्य की गुणवत्ता, ठेकेदारों को कार्यों के प्रति जिम्मेदारी, रिपोर्टिंग, समय से कार्य की पूर्ति प्रोजेक्ट मानिटरिंग कमेटी का गठन किया जाना इत्यादि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त कार्यशाला में नगर निगम प्रयागराज के मुख्य अभियंता, समस्त अधिशाषी सहायक, अवर अभियंता एवं जलकल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।