बलुआघाट क्षेत्र में फागिंग एवं एण्टी लार्वा छिड़काव का अभियान विशेष समूह द्वारा चलाया गया
प्रयागराज।
नगर निगम प्रयागराज द्वारा डेंगू रोग पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत दिनांक 03.11.2023 को नगर के 02 स्थलों-हाईकोर्ट इन्दिरा मूर्ति चौराहें एवं बलुआघाट क्षेत्र में फागिंग एवं एण्टी लार्वा छिड़काव का विशेष समूह द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान की शुरूआत महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा सांयकाल हाईकोर्ट परिसर से की गयी। अभियान चीफ जस्टिस आवास, इन्दिरा मूर्ति चौराहा, करियप्पा रोड, तपोवन पार्क, जजेज आवास क्षेत्रों में चलाया गया, जिसमें 02 बड़ी फागिंग मशीन, 8 साईकिल माउण्टेड फागिंग मशीन, 1 बड़ी वॉटर स्प्रिंकिलर मशीन, 6 बैटरी संचालित मशीनों को लगाते हुए वृहत रूप से फागिंग एवं एण्टी लार्वा छिड़काव का कार्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अभिषेक सिंह की देखरेख में कराया गया। अभियान में जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र गांधी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रंजन श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
उक्त अभियान के तहत जोन-02 बलुआघाट क्षेत्र में भी डेंगू के दृष्टिगत विशेष अभियान मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह की देखरेख में चलाया गया। अभियान में क्षेत्रीय पार्षद सतीश केसरवानी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती पूजा सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश भार्गव एवं अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र में स्थित मन्दिर के पुजारी आदि सम्मिलित थे। अभियान बारादरी क्षेत्र से प्रारम्भ करके बलुआघाट चौराहे होते हुए कटघर चौराहे, मुठ्ठीगंज काशीराज नगर आदि क्षेत्र में चलाया गया। अभियान में 01 बड़ी फागिंग मशीन, 05 साईकिल माण्टेड फागिंग मशीन, 12 बैटरी संचालित मशीन लगायी गयी थी।