प्रयागराज। लघु व्यापारियो ,पटरी दुकानदारो का दीपावली मेला सिविल लाइन्स पत्थर गिरिजा घर स्थित धरना स्थल पुलिस चौकी के बगल राजकीय इंटर कालेज के मैदान में शुक्रवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, विधायक हर्ष बाजपेई ने रवि शंकर द्विवेदी की मौजूदगी में त्योहारी बजार सिजनल मार्केट का फीता काट कर शुभारम्भ किया। वही लघु व्यापारियो के स्वदेशी मेले में कलकत्ता के कारीगरो द्वारा लक्ष्मी गणेश की निर्मित एक से बढ़ कर एक मिट्टी की मर्तीयो मिट्टी के दिये बंधनबार रंगोली झालर स्वयं सहायता की महिलाओ द्वारा तैयार भगवान के वस्त्र लाई लावा खिलौनो के सुन्दर स्टालो से खरीदारी भी की। इस दौरान परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह अंशुमान गौड़ अनुराग मिश्रा संरक्षक मनोज सेट्टी मार्केट अध्यक्ष अरविंद यादव, रंजीत दास पप्पू साहू, पार्षद नन्द लाल हेला, पार्षद सबीना ,पूर्व पार्षद अमित सिंह, पार्षद शिवा त्रिपाठी, पार्षद रवि शंकर द्विवेदी, आकाश सोनकर आदि दुकानदार लोग मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...