प्रयागराज । नगर निगम कार्यालय में महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज में स्थापित देश के पहले केक बैंक के संचालक मशहूर समाजसेवी पंकज रिजवानी से भेंट करते हुए ,सेवक राम नाम से खुले इस अनोखे केक बैंक को 10 हज़ार रुपये के धनराशि की सहायता प्रदान की । महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी का कहना है कि बीते कई सालों से पंकज रिजवानी हर समुदाय ,हर धर्म, हर उम्र के लोगों की निस्वार्थ सेवा करते हैं और उनको यह कुछ दिन पहले पता चला कि पंकज रिजवानी एक बार फिर कैंसर पेशेंट बच्चों के लिए केक बैंक की स्थापना की है । हालांकि महापौर इस धनराशि को अपने जन्मदिन के मौके पर देना चाहती थी लेकिन किसी कारणवस आज उनको सहायता करने का मौका मिला ।समाजसेवी पंकज रिजवानी कहते हैं कि मेयर द्वारा दी गई सहायता गरीब बच्चों और कैंसर पेशेंट बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी। बीते 18 सालों से पंकज रिजवानी द्वारा की जा रही मानव सेवा से प्रभावित होकर मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि वह जल्द ही उनके द्वारा किए कार्यो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाएगी और ऐसे निस्वार्थ समाज सेवी को और बढ़ावा मिले उसके लिए भी वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ और अच्छा करने के लिए प्रेरित करेंगी। इस दौरान कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों के साथ साथ पार्षद अनूप मिश्रा ,अकील उर रहमान, साहिल अरोरा ,नीलम यादव ,दीपक कुशवाहा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...