महापौर द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को गैस वितरण किया गया

महापौर द्वारा 3 करोड़ की लागत से निर्मित नाली एवं सड़क के विकास कार्यो का शिलान्यास किया
  प्रयागराज । महापौर  अभिलाषा गुप्ता नन्दी  ने शहर दक्षिणी विधानसभा के वार्ड नं  मलाकराज क्षेत्र में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को गैस वितरण किया एवं उपस्थित लोगो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बताया और सभी से लाभ लेने की अपील की । इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत सभी से मास्क लगाने एवं हाथों को समय समय पर सैनिटाइज करने की भी अपील किया ।
  तत्पश्चात नव वर्ष 2022 के अवसर पर समाजसेवी  हसीन अहमद  द्वारा गरीब व असहायों के कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कम्बल वितरण किया एवं सभी को नव वर्ष 2022 की शुभकामनाएं दिया व ईश्वर से कामना करती हूं कि नया साल आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लाएगा और सामाजिक सद्‍भावना की हमारी महान एवं गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाने वाला वर्ष होगा।
    तत्पश्चात शहर पश्चिमी विधानसभा में नगर निगम प्रयागराज द्वारा लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 14 रोड, नाली, पटरी एवं सड़क के विकास कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
1) वार्ड 6 हरवारा में कुशवाहा स्वीट के पीछे दीपक एडवोकेट के मकान से लेकर हनुमान मंदिर तक नाली एवं गली निर्माण कार्य ।
2) वार्ड 6 हरवारा में भूसा वाली गली  सुरेन्द्र सिंह के मकान से रामप्रकाश के घर होते हुए  ऐस. बी. के घर तक गली नाली निर्माण कार्य ।
3) वार्ड 23 अलका विहार कॉलोनी में दुर्गा पूजा के पीछे आर.बी. सिंह के मकान होते हुए शैलेंद्र प्रसाद के घर होते हुए गली नाली निर्माण कार्य ।
4) वार्ड 25 बमरौली में सी.दी.सी. कुशवाहा नगर को जाने वाली सड़क निर्माण कार्य ।
5) वार्ड 25 मुंडेरा में राजकमल सोसाइटी में फ़ैज़ 2 मकान न 55/6/7D से मकान न 53 सी ज्ञान सिंह7 के मकान तक गली नाली निर्माण कार्य ।
6) वार्ड 31 निम्सराय में गंगा रोड पर सूरज पाल माकन स 180/222 से बड़ा इमाम बाड़ा होते हुए बेगम सराय से आगे इंटरलॉकिंग तक आंतरिक गलियो में सीसी. इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य ।
7) वॉर्ड 31 गंगा विहार में पंचम लाल पंचम आश्रम रोड पर मोहित तिवारी 251/10/21 से मंदीप कुमार पाण्डेय 221A/2 होते हुए कटिहार चौराहा तक गली नाली निर्माण कार्य ।
8) वार्ड 31 नीमसराय चौराहा गयासुद्दीनपुर में  रणवीर सिंह के माकन लीलावती निवा 376A /7B होते हुए  महेश चतुर्वेदी के मकान तक गली नाली निर्माण कार्य ।
9) जोन 1 वार्ड 22 में मो० अहमद के मकान से मो० मकबूल के मकान होते हुए मकान न 84A/L/12 तक नाली एवं इंटरलॉकिंग मरम्मत कार्य ।
10) जोन 1 वार्ड नं 28 चक निरातुल में दिलिप कुमार एडवोकेट के मकान से बी.एल. सविता जूनियर स्कूल तक नाली एवं इंटरलॉकिंग का कार्य ।
11) जॉन 1 वार्ड 28 चक निरातुल में रामजी पाण्डेय के मकान से डॉ. वीरेंद्र के मकान न 223A/2 डी तक सड़क नाली एवं इंटरलॉकिंग सुधार कार्य ।
12 ) जोन 1 वार्ड 4 के अंतर्गत जयंतीपुर के न्याय विहार में जल निकासी हेतु आर.सी.सी. नाले निर्माण का कार्य ।
13) जोन 1 वार्ड 4 के अंतर्गत जयंतीपुर के जयरामपुर में डी. एन. तिवारी के मकान से मनीष मिश्रा के मकान तक सड़क एवं गकी का निर्माण कार्य ।
14) जोन 1 वार्ड 4 के अंतर्गत जयंतीपुर के न्याय विहार के  रामकिशोर न्यायाधीश हाइकोर्ट वाली गली का सुधार कार्य ।
     इस अवसर पर पार्षद दीपक कुशवाहा, पार्षद अनिल कुशवाहा, पार्षद रोमा भारती, पार्षद शिव कुमार, पार्षद रोचक दरबारी, पार्षद मो० आज़म, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, पार्षद अजरा बेगम, अवर अभियंता जगवीर सिंह, सहायक अभियंता एस. पी. श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता ए. के. सिंह, अवर अभियंता ज्ञान चन्द्र मौर्या, मनीष सिंह,  नासिर अहमद, मो० ईशान, सत्यम कनौजिया, सतीश कुशवाहा, धर्मेन्द्र, सम्मानित पदाधिकारी एवं देवतलुय कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment