महापौर ने भीषण गर्मी में भी नैनी में हो रहे विकास कार्यो का किया औचक निरीक्षण

दोषियों के खिलाफ नगर आयुक्त को कार्यवाही के दिये निर्देश*
 प्रयागराज  । महापौर  अभिलाषा गुप्ता नन्दी शहर के दक्षिणी नैनी क्षेत्र में 15वे वित्त आयोग के अंतर्गत इंटरलॉकिंग सड़कों व नालियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय श्रीमती नीलम यादव पार्षद, नामित पार्षद अनूप मिश्रा,  एस पी सिंह जोनल अधिकारी,  सतीश वर्मा अधिशासी अभियंता,  नाजमी मुजफ्फर सहायक अभियंता,  रतन पांडेय अवर अभियंता, संघ भूषण सहायक अभियंता जलकल नैनी, मण्डल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, सचिव  महापौर मनोज श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी, पूर्व क्षेत्रीय सदस्य युवा मोर्चा गौरव मिश्रा, विवेक साहू, अभिषेक पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।
    सर्वप्रथम नैनी में निर्मित हो रहे वर्कशॉप की दीवार का निरीक्षण किया गया दीवार का निर्माण कार्य प्रगति पर था ।
     संगम विहार में सीमा सिंह के मकान से अंशु के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण एवं नाली निर्माण का कार्य प्रगति पर था । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ठेकेदार द्वारा उक्त स्थल पर नाली का निर्माण पुरानी ईट एवं गंगा बालू से सीमेंट की मात्रा ना के बराबर प्रयोग किया जा रहा था, कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाया गया ।
    नीम चौरा चौराहे से हरनाम सिंह पुलिया होते हुए ट्रांसफार्मर तक डिब्रेन का निर्माण कार्य किया जा रहा था गंगा बालू और सीमेंट की मात्रा ना के बराबर पाई गई कार मानक के अनुरूप नहीं पाया गया , कार्य शिवाय इंटरप्राइजेज द्वारा कराया जा रहा है, उपस्थित अभियंताओं द्वारा बताया गया ।
    माधव ज्ञान केंद्र सरोज पांडे के मकान से पीडीए पुलिया तक हयूम पाइप डालने का कार्य प्रगति पर था, उक्त स्थान पर भी गंगा बालू का प्रयोग किया जा रहा था कार मानक के अनुरूप नहीं पाया गया, कार्य आसमा बिल्डर द्वारा कराया जा रहा था ।
     नैनी स्टेशन के सामने मल्हारा फाटक तक आरसीसी नाली के निर्माण का निरीक्षण किया गया पाया गया कि उक्त कार्य गंगा वाली एवं सीमेंट की अल्प मात्रा से कराया गया है कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाया गया, उक्त कार्य शिवाय इंटरप्राइजेज द्वारा कराया जा रहा है ।
    उत्तरी लोकपुर मणिपुर कॉलोनी में नगर निगम द्वारा नाली इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है 10 मीटर नाली की दीवार ध्वस्त पाई गई ।
    उक्त कार्य जिसकी शिकायत क्षेत्र की जनता एवं पार्षद गणों द्वारा निरंतर की जा रही थी, ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त क्षेत्र में तैनात सभी अभियंता गण अपने कार्यों एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाह है तथा निजी स्वार्थ के दृष्टिगत कार्यों का निरीक्षण नहीं करते जिसके कारण उत्तर प्रदेश सरकार व नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है उक्त कार्य में दोषी सभी अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाती है तथा नगर आयुक्त से वार्ता कर कर आदेशित किया गया कि तत्काल अपने स्तर से जांच करा कर दोषी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए जांच की रिपोर्ट आने तक सभी अभियंताओं को उक्त क्षेत्र से अन्य क्षेत्र में स्थानांतरित कर दें तथा सभी फर्मो जो कि कार्य कर रही हैं ब्लैक लिस्ट करते हुए जमानत की धनराशि जब्त कर ली जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए ।

Related posts

Leave a Comment