महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने किया 34 वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ
दिनांक 14.04.2025 से 20.04.2025 तक रेलगाँव स्टेडियम प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रही 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ आज दिनांक 14.04.2025 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री उपेंद्र चंद्र जोशी द्वारा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती चेतना जोशी सहित उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर आगमन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री उपेंद्र चंद्र जोशी का अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ श्री एस पी द्विवेदी ने तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस क्रम में महाप्रबंधक ने सभी टीमों और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर अपने स्वागत उदबोधन में श्री एस पी द्विवेदी के कहा कि, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ द्वारा इस क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रयागराज में आयोजन हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल के 09 ज़ोनों से टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिनको 5 एवं 4 टीमों के दो ग्रुपों में बांटा गया है।
इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने उम्मीद जताई कि, इस चैंपियनशिप के आयोजन से रेलवे में खेलों को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि, महिला क्रिकेट में टीमों की बढ़ती हुई संख्या देश में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक ही है। उन्होंने कहा इस तरह की प्रतियोगिता नई खिलाड़ियों के प्रोत्साहन का माध्यम बनेंगी। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि, यह आयोजन टीम भावना बढ़ाने मे सहायक होगा । इस अवसर पर उन्होंने रेलवे बोर्ड सहित विभिन्न स्थानों से आए खिलाड़ियों , कोचों, रेफरी और अन्य ऑफीशियलों को भी इस आयोजन की सफलता और निष्पक्षतापूर्वक कराने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे की वरिष्ठ खिलाड़ी पूनम यादव ने सभी खिलाड़ियों के ओर से शुचितापूर्ण और खेल भावना से खेलने की शपथ ली और उत्तर मध्य रेलवे की कोच हेमलता काला ने रेफरी, अंपायर, स्कोरर आदि को शपथ दिलाई।
ज्ञात हो कि, इस प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे, दक्षिण रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पहली बार प्रतिभाग कर रही दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ –साथ उत्तर मध्य रेलवे हिस्सा ले रही हैं। इस 07 दिवसीय समागम में भारतीय रेल के 9 ज़ोनों की टीमों के साथ आए लगभग 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच उत्तर मध्य रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे के बीच हुआ।, इसमें उत्तर मध्य रेलवे 09 रनों से जीती। उत्तर मध्य रेलवे ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 113 रन बनाए जवाब में दक्षिण मध्य रेलवे 9 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। दिन का दूसरा मैच उत्तर रेलवे और पूर्व रेलवे के मध्य हुआ। इसमें उत्तर रेलवे ने पहले बैटिंग कर 103 रन बनाए और जवाब में पूर्व रेलवे ने 101 रन बनाए । उत्तर रेलवे ने मात्र दो रन से जीत दर्ज की।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष, श्री एस पी द्विवेदी, उपाध्यक्ष, श्री बीपी सिंह, कोषाध्यक्ष श्री रवि पटेल, महासचिव, श्री सर्वेश चंद द्विवेदी, सचिव/महाप्रबंधक, श्री अजय सिंह आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ डॉ अमित मालवीय ने किया।
ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता उत्तर मध्य रेलवे के रेलगाँव स्टेडियम के साथ साथ खेलगाँव पब्लिक स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में भी आयोजित हो रही है। यहाँ पर दिन का एक मात्र मैच पश्चिम रेलवे और पूर्वोत्तर सीमा रेल के मध्य हुआ। मैच के पहले खेल गाँव पब्लिक स्कूल के वाइस चेयरमैन श्री अनिल मिश्रा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और इस अवसर उन्होंने विद्यालय के चेयरमैन डॉ यू के मिश्रा की ओर से सभी को आयोजन की शुभकामनाएं दी और खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस मेच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिम रेलवे ने 20 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 151 रन बनाए जवाब में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे 8 विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी।
महिला इंटर रेलवे क्रिकेट इतिहास में पहली बार यूट्यूब द्वारा लाइव प्रसारण रेलगाँव स्टेडियम प्रयागराज से किया जा रहा है। सभी मैचों की क्रिकक्लब्स के सहयोग से लाइव स्ट्रीमिंग निंजा कास्टर द्वारा संचालित की जा रही है।
यह गतिविधि विशेष रूप से, BCCI से मान्यता प्राप्त स्कोरर मदास चंद्र शेखर द्वारा संचालित की जा रही है। इसके अतिरिक्त, मदास चंद्र शेखर द्वारा क्रिकक्लब्स पर मैच स्कोरिंग का सावधानीपूर्वक प्रबंधन भी किया जा रहा है। श्री मदास चंद्र शेखर दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद के लालगुडा में कैरिज वर्कशॉप में वरिष्ठ तकनीशियन के रूप में कार्यरत हैं। वे इंटर रेलवे क्रिकेट के सभी पुरुष और महिला टूर्नामेंट के लिए सभी इंटर रेलवे क्रिकेट डेटाबेस तैयार कर रहे हैं।