आज दिनांक 09.12.23 को महा प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री सतीश कुमार द्वारा भीमसेन- खैरार- मनिकपुर रेल खंड के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया | श्री कुमार ने दोहरीकरण को ध्यान में रखते हुए रास्ते में आने स्टेशनों, महत्वपूर्ण ब्रिज , समपार फाटकों का गहनता से निरीक्षण किया।उन्होंने घाटमपुर, हमीरपुर,बांदा और चित्रकूट धाम कर्वी आदि स्टेशन का भी सघन निरीक्षण किया | महा प्रबंधक द्वारा स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधा का जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को इन्हें ओर बेहतर करने के निर्देश दिये । उन्होंने स्टेशनों पर ट्रेन संचालन तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओ को बारीकी से जांचा |
पावर प्लांट 1980 मेगावाट NUPPL साइडिंग का भी निरीक्षण किया |
उल्लेखनीय है कि खैरार- भीमसेन खंड (लगभग 221 किलोमीटर) का दोहरीकरण झाँसी-खैरार-भीमसेन तथा खैरार- भीमसेन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है जिसकी कुल लम्बाई 411 किलोमीटर है |
महाप्रबंधक ने यमुना साउथ बैंक और खैरार के मध्य दोहरी करण को शीघ्र और संरक्षित तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बांदा स्टेशन के सघन निरीक्षण में दोहरीकरण के चलते स्टेशन के ले आउट को देखा और आ रहे बदलाव तथा स्टेशन बिल्डिंग के कार्यों की समीक्षा की। महाप्रबंधक द्वारा यात्रियों से रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर उनसे फीडबैक भी लिया गया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के तहत विभिन्न स्टेशनों जैसे घाटमपुर, बांदा और चित्रकूटधाम कर्वी पर चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। महाप्रबंधक ने खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया।
“विंडो ट्रेलिंग” निरीक्षण एक विशेष निरीक्षण होता है, जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टामलेशन, सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति, के साथ भीमसेन – खैरार और खैरार से मानिकपुर मध्य दोहरीकरण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक द्वारा अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा,प्रयागराज मुख्यालय से मुख्य प्रशानिक अधिकारी(निर्माण) श्री मंजुल माथुर, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री शोभित भटनागर , प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री अनूप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे |