महामंडलेश्वर टीना मां सहित थाने पर जुटे रहे पूरे जनपद के किन्नर

कोरांव/प्रयागराज । कोरांव क्षेत्र की किन्नर चांदनी के नेतृत्व में पूरे जनपद के किन्नर क्षेत्र में कुछ नकली किन्नर होने के मामले को लेकर सुबह 11 से लेकर सायं 5 बजे तक नकली किन्नरों पर कार्रवाई को लेकर जुटे रहे। ज्ञातव्य हो कि किन्नर समाज की महामंडलेश्वर टीना मां भी सुबह पूरे जनपद के किन्नरों के लाव लश्कर के साथ पहुंच गई। महामंडलेश्वर टीना मां सीधे नगर पंचायत कोरांव के अंबेडकर नगर मोहल्ले में स्थित चांदनी किन्नर के कमरे पर पहुंच कर राय मशविरा करने के बाद टीना मां चांदनी किन्नर के कमरे पर ही रुक गई। जिसके बाद चांदनी किन्नर पूरे जनपद के किन्नरों के साथ थाने पहुंच गई। सब लोग नकली किन्नरों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। चांदनी किन्नर के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि क्षेत्र में कुछ नकली किन्नरों द्वारा हम किन्नर समाज के लोगों को धमकियां दी जाती है, मारा पीटा जाता है और अवैध वसूली भी की जाती है। जिसका उन्हें कोई अधिकार नहीं है। चांदनी किन्नर ने गोपाल श्रीवास्तव उर्फ लाला किन्नर सहित अन्य किन्नरों के विरुद्ध नामजद ताहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सुबह से  शाम तक थाने पर डटे किन्नरों को थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद किन्नर थाना परिसर से चले गए।

Related posts

Leave a Comment