क्वीन एलिजाबेथ-II का अंतिम संस्कार सोमवार देर रात संपन्न हुआ। शाही परिवार की आधिकारिक वेबसाइट ने एक बयान जारी कर बताया कि महारानी को किंग जॉर्ज मेमोरियल VI चैपल में पति प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाया गया। किंग जॉर्ज मेमोरियल विंडसर कैसल में का ही एक हिस्सा है। क्वीन के पिता किंग जॉर्ज VI के अलावा मां और बहन भी यहीं दफन की गईं थीं। आखिरी रस्म की कोई बात सार्वजनिक नहीं की गई। बकिंघम पैलेस ने इसे ‘डीपली पर्सनल फैमिली अकेजन’ यानी नितांत निजी कार्यक्रम बताया। इसके वीडियो या फोटो भी जारी नहीं किए गए।क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के लिए कमिटल सेवा विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल में की गई। उनके ताबूत को रॉयल वॉल्ट में उतारने के साथ ही ये प्रक्रिया पूरी की गई। क्वीन का ताबूत रॉयल वॉल्ट में सुरक्षित उतार दिया गया। इसके बाद उस पर मौजूद क्वीन के शाही प्रतीक जैसे क्राउन और छड़ी उस पर से हटा लिए गए। इन्हें टावर ऑफ लंदन में रखा जाएगा। बाद में किंग चार्ल्स इनका इस्तेमाल करेंगे। तब तक डीन ऑफ विंडसर इन प्रतीकों की देखभाल करेंगे। अब महारानी को उनके दिवंगत पति ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग की कब्र के पास में सेंट चैपलजॉर्ज के अंदर स्थित किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा।
Related posts
-
अपने लफड़े में हमें मत फंसाओ, पाकिस्तान को हथियार देने से पलट गया तुर्की
भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान इस वक्त जो मन में आया बोल रहा है। चीन... -
कश्मीर हमले में हुई NATO की एंट्री, अपना सबसे खूंखार रॉकेट भारत भेज दिया
भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच एक और सामरिक फायदा भारत को मिल रहा है।... -
खौफजदा शहबाज की हालत हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट
उरी, पठानकोट, पुलवामा, पहलगाम भारत ने बहुत सब्र दिखा लिया। देश का बहुत खून भी बह...