थरवई( प्रयागराज) । महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन पड़िला धाम में काफी दिलचस्प मेले का स्वरूप दिखाई दिया । लोगों ने मेले का आनंद लिया और बच्चे खेलने के लिए खिलौने, झूला झूलना, टहल कर मेले का आनंद लिये। वहीं बड़े बुजुर्ग अपने गृहस्थ के लिये सामान आदि वस्तुओं की खरीददारी जोरो -शोरों के साथ किया गया । इस मेले को लोग दूसरे शब्दों में ‘कजरहवा मेला’ के नाम से भीे जानतेहैैं । मेले में कोई भी अनौपचारिकता उत्पन्न न हो इसके पूरे मेले जगह-जगह पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जिससे लोगों को समस्याएं उत्पन्न न हो । इसके लिये शासन व प्रशासन की निरंतर निगरानी बनी रही । मेले में क्षेत्राधिकारी फूलपुर राम सागर व कई थानों की फोर्स भी मौजूद रही । सीओ फूलपुर खुद अपने-पुलिस बल के साथ मेले का जायजा लिया । जिससे कोई विवाद उत्पन्न न हो सके। जिसका उन्होंने कड़ाई से पालन करते हुए मेले को सम्पन्न कराया गया । मेले में लोगों ने आज भरपूर सामानों की खरीददारी की । मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दूसरे दिन इसलिये आयोजन किया जाता है कि मान्यता केअनुसार भगवान शिव का मां पार्वती के साथ विवाह संपन्न हुआ था। जिसका दूसरे दिन भव्य मेले के साथ लोग आनंद की अनुभूति प्रतीत करते हैं
Related posts
-
शंखनाद से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार, जानिए धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण
हिंदू धर्म में शंख को शुभ और पवित्र माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठानों में शंख का... -
मई में 6 बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर होगा इसका असर?
ज्योतिष की दृष्टि से वर्ष 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। अब अगस्त का महीना ज्योतिष... -
पेरेंट्स को नाम रोशन करते हैं इस मूलांक के लोग, पैसों की कभी नहीं होती है कमी
किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक...