प्रयागराज । ऑल इंडिया वूमेन्स कॉन्फ्रेंस, सिटी ब्रांच के तत्वाधान में महिला स्वास्थ्य सुरक्षा पर एक संगोष्ठी मां शारदा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज गोहानिया, कर्मा रोड, प्रयागराज में संपन्न हुई। अतिथियों का स्वागत संस्था की अध्यक्ष रचना अग्रवाल ने किया। संरक्षिका जमनोत्री गुप्ता ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। मुख्य वक्ता वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना बंसल ने महिलाओं को व्यक्तिगत सफाई रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनेक प्रकार के रोग पर्याप्त सफाई न रखने के कारण होते हैं। किशोरावस्था से खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। मेनोपॉज यानी रजोनिवृत्ति के बाद कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती हैं। संकोच न करके चिकित्सक से राय लेनी चाहिए। डॉ शांति चौधरी ने कहा कि सही जानकारी न होने की वजह से महिलाएं कई बार गम्भीर रोगों का शिकार हो जाती हैं। इस तरह की संगोष्ठियों का आयोजन महिलाओं के लिए विशेष लाभप्रद होता है। स्वास्थ्य संबंधी नई महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। नर्सिंग कॉलेज की निदेशक प्रीति अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम से ग्रामीण अंचल की महिलाएं और हमारे विद्यार्थी बहुत लाभान्वित हुए। संस्था की सचिव ज्योति श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सुभाष राठी, डॉ गीता कौरा, कुमकुम, प्रिया नारायण ने सहयोग दिया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...