मां गंगा की अविरल धारा के लिए भाजपाइयों ने लिया संकल्प : गणेश केसरवानी

अविनाश मिश्र

प्रयागराज  ! राष्ट्रीय नदी मां गंगा दिवस पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने संगम तट पर
मोक्ष दायिनी मां गंगा को नमन करते हुए  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की मुक्ति एवं जग के कल्याण के लिए की कामना एवं समस्त देशवासियों को गंगा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि  गंगा की अविरल निर्मल, सुंदर धारा अनंत काल तक बनी  रहे इसके लिए हम सब भाजपाई इसकी अविरलता और निर्मलता एवं शुद्धता को लेकर जागरूक रहें और लोगों को भी जागरूक करें जिससे गंगा में गंदगी न फैले
गंगा दिवस की बधाई देने वालों में मुख्य रूप से  कुंज बिहारी मिश्रा देवेश सिंह वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी विवेक अग्रवाल सुभाष वैश्य राघवेंद्र सिंह  कुशवाहा सचिन जायसवाल देवेंद्र सिंह शिव मोहन गुप्ता अमर सिंह श्याम प्रकाश पांडे  किशोरी लाल जायसवाल मनोज मिश्रा परमानंद वर्मा अजय अग्रहरि रितेश केसरवानी बृजेश श्रीवास्तव आलोक वैश्य विवेक त्रिपाठी अतुल खन्ना आदि  मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment