माघी पूर्णिमा पर रेलवे स्टेशन दोनों तरफ से खुले रहेंगे

प्रयागराज। माघ मेला के पवित्र स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज, नैनी एवं इलाहाबाद-छिवकी स्टेशन पर दोनों तरफ से प्रवेश एवं निकास की अनुमति होगी।
जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है कि माघ मेला के अवसर पर पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी के सकुशल सम्पन्न होने के पश्चात एवं श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ न आने के कारण तथा माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व घोषित माघी पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि के अवसर इलाहाबाद जं, नैनी एवं इलाहाबाद-छिवकी पर एक तरफ से प्रवेश एवं दूसरी तरफ से निकास की व्यवस्था को समाप्त करते हुए माघी पूर्णिमा के अवसर पर यात्रियों को इलाहाबाद जं, नैनी एवं इलाहाबाद-छिवकी स्टेशन पर सामान्य दिनों की भांति दोनों तरफ से प्रवेश एवं निकास की अनुमति होगी। श्रद्धालुओं की भीड़ का आंकलन करने हेतु इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म एक के ऊपर बनाये गए मेला कण्ट्रोल रूम में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने की स्थिति में पूर्व घोषित प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को पुनः लागू किया जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment