प्रयागराज। संगम की रेती पर हर साल लगने वाले माघ मेले में साधु- संतों और संस्थाओं का आना शुरू हो गया है। माघ मेले के दौरान सबसे बड़ा अन्य क्षेत्र चलाने वाली संस्था ओम नमः शिवाय प्रयागराज ने भी परेड में सोमवार को भूमि पूजन किया। इस मौके पर ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव माघ मेला अधिकारी शेषमणि पांडेय ने शिविर के लिए विधि विधान से परेड के प्लाट पर भूमि पूजन किया । मेलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने पूजन कर मेले के सकुशल संपन्न होने की ईश्वर से कामना की। मेलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध माघ मेले में इतना बडा भण्डारा चलाना बहुत बडी बात है। वह भी मेलाक्षेत्र मे आने वाले लाखों और करोडों लोगों के लिए। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओं को मेला प्रशासन पूरी मदद करेगा जो मेलाक्षेत्र में आने वाले लाखों लोगों की मदद करती है।ओम नमः शिवाय संस्था के पूज्य गुरुदेव ने बताया कि माघ मेला, अर्धकुंभ मेला और कुंभ मेला में पिछले 40 वर्षों से ओम नमः शिवाय संस्था की ओर से मेलाक्षेत्र के दर्जन भर स्थानों पर अन्न क्षेत्र चलाया जाता है जिसमें लाखों लोग दिन – रात प्रसाद परिवार सहित ग्रहण करते है उन्होंने बताया कि माघ मेले में ओम नमः शिवाय संस्था की ओर से परेड, किला चौराहा, प्रशासनिक कार्यालय, बड़े हनुमान मंदिर और संगम क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर विशाल अन्न चलाया जाता है जिसमें हर दिन लाखों श्रद्धालु आकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। ओम नमः शिवाय संस्था ने कोरोना काल के दौरान यूपी के 5 शहरों प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी में सात महीने तक दिन – रात अन्न क्षेत्र चलाया था। इस दौरान दूसरे प्रदेश से आनेवाले श्रमिकों, प्रतियोगी छात्रों को नाश्ता, भोजन और बच्चों के लिए दूध और बोतलबंद पानी भी उपलब्ध कराया था। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव ने बताया कि इस बार मेले में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को प्रसाद पैकेट में भी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि वह रास्ते मे खाना खा सके और उनको कोई परेशानी न होने पाये। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का भी खतरा बढता जा रहा है इसलिए अन्न क्षेत्र चलाए जाने में कोविड प्रोटोकॉल का भी शिविर और मेलाक्षेत्र में सख्ती से पालन किया जाएगा।
Related posts
-
शंखनाद से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार, जानिए धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण
हिंदू धर्म में शंख को शुभ और पवित्र माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठानों में शंख का... -
मई में 6 बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर होगा इसका असर?
ज्योतिष की दृष्टि से वर्ष 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। अब अगस्त का महीना ज्योतिष... -
पेरेंट्स को नाम रोशन करते हैं इस मूलांक के लोग, पैसों की कभी नहीं होती है कमी
किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक...