प्रयागराज। माघ मेला 2022 को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पुलिस बल का आगमन हुआ है जिन्हे निरन्तर मेला में ड्यूटी के दौरान उनके कर्तव्यों, आचरण एवं व्यवहार, तनाव प्रबन्धन तथा कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मानसरोवर सभागार में उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव द्वारा जल यातायात योजना (प्रबन्धन, सुरक्षा एवं बचाव), सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक के.एन.त्रिपाठी द्वारा ‘साफ्ट स्किल’ व तनाव प्रबन्धन, गोबिन्द बल्लभ पंत संस्थान झूसी की प्रवक्ता श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा महिला सशक्तीकरण व मेला में महिला पुलिसकर्मियों के कर्तव्य, उप-निरीक्षक यातायात विनोद कुमार यादव द्वारा आपातकाल मे यातायात की योजनाओं व पाण्टून पुलों पर आवागमन की योजना के सम्बन्ध मे प्रशिक्षित किया गया। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नरायण मिश्र द्वारा आये हुये प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...