माता प्रसाद एक्यूप्रेशर महाविद्यालय में चल रहा 6 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज । माता प्रसाद खेमका एक्यूप्रेशर महाविद्यालय में चल रहा 6 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम आज संपन्न हो गया। एक्युप्रेशर महाविद्यालय द्वारा संचालित पत्राचार पाठ्यक्रम में सेमेस्टर 10 तक के प्रशिक्षुओं के लिए व्यवहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित इंटर्नशिप में देश के अलग-अलग भागों से प्रशिक्षु शामिल हुए जिन्हें मेरीडियन /बिंदु की पहचान और निदान का तरीका विस्तार से बताया गया, जिससे उपचार में लाभ प्राप्त हो सके।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आंजनेय शुक्ला रहे। उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधा को देश के उन जरूरतमंदों तक पहुंचाएं जिन्हें उनकी सबसे अधिक आवश्यकता है। इस कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक प्रो. प्रभात वर्मा ने प्रशिक्षुओं को विदा करते हुए इस इस बात की खुशी जाहिर की सभी ने पूरी तन्मयता के साथ इस कार्यशाला को सफल बनाया साथ ही जो साथी नहीं आ सके हैं उनके लिए शीघ्र ही कार्यशाला का आयोजन करने का आश्वासन भी दिया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं एक्युप्रेशर संस्थान के निदेशक एके द्विवेदी ने कहा है कि इस कार्यशाला का लाभ प्राप्त कर समाज की सेवा के साथ स्वरोजगार के लिए भी आप इस विधा को अपना सकते है।प्रो विशाल जायसवाल ने इस मौके पर आनलाइन व्यवस्था द्वारा उपचार और शिक्षण प्रशिक्षण की योजनाओं के बारे में जानकारी दी । महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो रामकुमार शर्मा ने सं संस्थागत छात्रों के प्रवेश और प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय में मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में ने अपने विचार भी व्यक्त किए उन्होंने अध्यक्ष श्री जेपी अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में प्रशिक्षुओं को संकल्पित भी कराया । रजिस्ट्रार एम एम कूल ने भी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आलोक कमलिया, अनिल शुक्ला, सुनील मिश्रा, अभम त्रिपाठी, नमिता उमर, नरेश सहित सौ से अधिक लोग शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment