इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 23वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहो इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ओपनर शिखर धवन के धमाकेदार 70 और कप्तान मयंक के तूफानी 52 रन के दम पर टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम 186 रन ही बना पाई। यह टीम की टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार है। अब तक रोहित शर्मा की टीम को पहली जीत का इंतजार है। 199 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। 28 रन बनाकर कगिसो रबादा की गेंद पर वैभव अरोड़ा को कैच दे बैठे। इसके ठीक बाद 3 रन के स्कोर पर इशान किशन अभी अपना विकेट गंवा बैठे। दो विकेट गिरने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। दोनों ने ताबड़तोड़ रन बरसाते हुए 10 ओवर में स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। महज 25 गेंद पर 5 छक्के और 4 चौके जमाते हुए 49 रन तक पहुंचने वाले ब्रेविस को अर्शदीप ने ओडीन स्मिथ के गेंद पर कैच किया।अच्छी लय में नजर आ रहे तिलक वर्मा 36 रन बनाने के बाद रन आउट होकर वापस लौटने को मजबूर हो गए।अनुभवी कीरोन पोलार्ड मिस फील्डिंग पर रन चुराने के चक्कर में रन आउट होकर वापस लौटे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छे शाट लगाकर टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन 43 रन पर रबादा ने उनको स्मिथ के हाथों कैच करवा पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद नीचले क्रम के बल्लेबाज स्कोर के करीब जाने की कोशिश में लगे रहे लेकिन टीम करीब पहुंचकर भी जीत नहीं पाई।
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...