समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन यानी 22 नवंबर को एक बार फिर पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व शिवपाल सिंंह यादव के एक साथ आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। दोनों के एक होने की संभावनाओं को तब और बल मिलता दिख रहा है जब बुधवार को अखिलेश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह चाचा शिवपाल की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से न केवल गठबंधन करेंगे बल्कि उनको सपा में पूरा सम्मान भी दिया जाएगा।वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सामने मजबूती के साथ समाजवादी पार्टी को खड़ा करने के लिए अखिलेश यादव ने कई स्तरों पर तैयारी तेज कर दी है। दलित व पिछड़ी जातियों के दूसरे दलों में उपेक्षित चल रहे नेताओं को अपनी पार्टी में लाने के साथ ही परिवार को भी एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं। पिछले चुनावों में चाचा शिवपाल यादव के अलग होने का खामियाजा सपा को भुगतना पड़ा। ऐसे में सूबे की सत्ता को हासिल करने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले अंदरखाने परिवार को भी एकजुट करने की कोशिशें की जा रही हैं। इस संबंध में परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की कई बार बैठकें भी हो चुकी है।यूं तो वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में सत्ता का संघर्ष शुरू हुआ था। इस संघर्ष में चाचा व भतीजा ने अलग-अलग राह पकड़ ली थी। अखिलेश यादव का पूरा अधिकार सपा पर हो गया था जबकि शिवपाल यादव ने वर्ष 2018 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी। वैसे शिवपाल की पार्टी का अभी तक कोई खास प्रदर्शन भले न रहा रहा हो, लेकिन उनकी पार्टी सपा के वोट जरूर काट रही है। शिवपाल ने उस समय सपा में सम्मान न मिलने की बात कहकर अलग राह पकड़ ली थी। वहीं, आज अखिलेश ने पार्टी में चाचा का पूरा सम्मान देने की बात कहकर रिश्तों में जमी बर्फ पिघलाने का काम किया है।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...