समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां सोमवार को चंडीघाट स्थित नमामि गंगे घाट (नीलधारा) में विधि-विधान के साथ विसर्जित की गईं। कर्मकांड के बाद बेटे अखिलेश यादव ने अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। विसर्जन के दौरान अखिलेश और परिजनों की आंखें छलक उठीं। मुलायम सिंह यादव ने 10 अक्तूबर को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। सोमवार को उनकी अस्थियां हरिद्वार लाई गईं। मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव, प्रतीक यादव, बहू डिंपल यादव, अखिलेश की बेटी टीना यादव, अदिति यादव, बेटा अर्जुन यादव और मुलायम के भाई शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेजस प्रताप यादव, अंशुल यादव, अक्षय यादव आदि परिवार के लोग अस्थि कलश लेकर दोपहर में 1: 35 बजे नमामि गंगे घाट पर पहुंचे। तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन, नितिन शर्मा माणा ने कर्मकांड संपन्न कराया। इसके बाद अखिलेश यादव ने अस्थियां गंगा में प्रवाहित कीं। अस्थि विसर्जन के बाद परिवार के सभी लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई और मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए कामना की। इसके बाद सभी लोग इटावा के लिए रवाना हो गए। उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, सांसद और पदाधिकारी, कार्यकर्ता नमामि गंगे घाट पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे ही पहुंच गए थे। अस्थि कलश पहुंचने और विसर्जन के दौरान गंगा घाट पर धरती पुत्र अमर रहे, नेताजी अमर रहे और जिंदाबाद के नारे लगे। अस्थि विसर्जन के बाद घाट से जैसे ही अखिलेश यादव ऊपर पहुंचे तो उन तक पहुंचने के लिए लोग सुरक्षाकर्मियों के बीच ही घुस गए। अधिकांश लोग सेल्फी लेने के लिए करीब पहुंचने लगे। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीछे हटाया। इस बीच काफी धक्का-मुक्की हुई।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...