मृतक खजांची के परिजन को सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने रू0 09 लाख की राहत राशि दिलाई

प्रयागराज। सांसद मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि 02 वर्षों के निरन्तर प्रयास के उपरान्त स्वयं गुजरात(अहमदाबाद) पहुँचकर वहाँ की कम्पनी धर्मा इण्टरप्राइजेज में कार्यरत मृतक खजांची पटेल जिसकी करेन्ट लगने से मृत्यु हुई गई थी, की पत्नी सुषमा देवी को रू0 09 लाख की राहत राशि दिलवाई। वर्ष 2020 में 32 वर्षीय खजांची धर्मा इण्टरप्राइजेज कम्पनी गुजरात में कार्यरत था। एक दिन कम्पनी में कार्य करते हुए करेन्ट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने पुलिस कमिश्नर व कम्पनी के मालिक से फोन पर वार्ता कर मृतक खजांची के परिवार के लिए मुआवजा निर्धारण करवाया।
कम्पनी द्वारा उसकी पत्नी सुषमा देवी को पोस्ट डेटेट चेक भी दिए थे परन्तु वे सब बाउंस हो गए और उन्होंने प्रतिनिधि भेजा तो भी बात नही बनी। आखिरकार सांसद  प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने श्री अमित शाह, गृहमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में स्थित कम्पनी से मुआवजे के लिए अपील की ओर उन्होंने तत्काल मुख्य सचिव गुजरात को मामला संदर्भित कर दिया।
सांसद प्रो0 रीता जोशी ने स्वयं अहमदाबाद गई तथा पुलिस कमिश्नर, श्रमायुक्त तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में धर्मा इण्टरप्राइजेज कम्पनी के मालिक से समझौता सम्पन्न कराया जिसके अनुसार मृतक खजांची की पत्नी सुषमा देवी को 09 लाख राहत राशि देना सुनिश्चित हुआ। जो गांव राजपुर कोरॉव प्रयागराज के निवासी है।
आज दिनाँक 29.10.2022 को सांसद प्रो0 जोशी द्वारा मृतक खजांची की पत्नी सुषमा देवी को 09 लाख का चेक दिया गया एवं मृतक के पिता मदन पटेल एवं परिवारजन सांसद द्वारा सहायता राशि दिलाने के लिउ अथक प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया। क्षेत्र के लोगों ने सांसद द्वार किए गए सराहनीय प्रयास के लिए सांसद की सराहना किया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में सांसद द्वारा एक सामान्य परिवार के लिए व्यक्तिगत प्रयास के लिए प्रशंसा किया।
एक जनप्रतिनिधि द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के सामान्य गरीब परिवार के लिए ऐसा प्रयाय बहुत कम ही देखने को मिलता है।

Related posts

Leave a Comment