मेरे पास तुम्हें देने के लिए… विराट कोहली के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर ने बताया दिलचस्प किस्सा

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ दिन से खबरें चल रही थीं कि कोहली ने बीसीसीआई को अपने टेस्ट संन्यास के बारे में बताया है, लेकिन बोर्ड ने उनसे अपने फैसले पर विचार करने को कहा  था। सोमवार को विराट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट करते हुए टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की  घोषणा कर दी। उनके संन्यास ने क्रिकेट से जुड़े हर एक व्यक्ति को चौंकाया है। चाहे वह साधारण क्रिकेट फैन हो या फिर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर।

सचिन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। तेंदुलकर ने लिखाकि, जैसा कि आप टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, मुझे आपकी 12 साल पुरानी वोबात या आ रही है जब मैं अपना आखिरी टेस्ट में मुझे आपने अपने दिवंगत पिता की ओर से दिए एक धागे को उपहार के रूप में दिया था। वो एक बहुत निजी चीज थी, इसलिए मेरे लिए उसे स्वीकार करना बहुत ही मुश्किल था। लेकिन तुम्हारा वह भाव बहुत ही भावुक और यादगार था। वह पल आज तक मेरे दिल में बसा हुआ है। मेरे पास तुम्हें देने के लिए कोई धागा नहीं है, लेकिन तुम्हारे लिए मेरा सच्चा सम्मान और ढेरों शुभकामनाएं हमेशा रहेंगी।

सचिन ने पोस्ट में आगे लिखा कि, विराट तुम्हारी असली विरासत ये है कि तुमने लाखों युवाओं को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा दी है। तुम्हारा टेस्ट करियर गजब का रहा है। तुमने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ रन ही नहीं दिए, बल्कि एक नया उत्साही दर्शकों और खिलाड़ियों का दौर भी दिया। इस खास टेस्ट करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई।

Related posts

Leave a Comment