श्रृंगवेरपुर।श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली निषाद राज की नगरी जनपद प्रयागराज के अंतर्गत श्रृंगवेरपुर धाम में पर्यटन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं पर्यटन संस्कृति परिषद जिला प्रशासन प्रयागराज रामायण मेला आयोजन समिति श्रृंगवेरपुर धाम द्वारा आयोजित श्री रामोत्सव समारोह का शुभारंभ करते हुए श्रीमद् ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु धर्म सम्राट श्री वासुदेवानंद सरस्वती की महाराज ने कही श्री महाराज जी ने कहाकी अयोध्या में भगवान श्री राम का पादुरभाव हुआ है उसका भी श्रेय गुरु वशिष्ठ जी के द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम को दिया गया जिसमें श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेष्टि यज्ञ संपन्न कराया तथा यहीं पर वन यात्रा के समय से निषाद राज के पुष्प वाटिका में विश्राम के पश्चात केवट राज की नाव से प्रभु श्री राम ने गंगा पार किया था कार्यक्रम में ज्योतिषlचार्य श्री राम प्रसाद दास शास्त्री जी महाराज स्वामी श्री कमल दास जी महाराज जानकी शरण दास शांडिल्य जी महाराज माधव दास जी महाराज राघव दास जी महाराज ने प्रभु श्री राम का गुणगान करते हुए श्रृंगवेरपुर धाम की महिमा का वर्णन किया तथा प्रियंका चौहान के द्वारा संगीत में भजन की प्रस्तुति की गई साथ ही रामायण मेला आयोजन समिति द्वारा आयोजित होने वाली प्रत्येक साप्ताहिक विशेष भव्य गंगा आरती का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर जिन लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया उनमें विश्व हिंदू परिषद से श्री रामचरण पादुका यात्रा प्रमुख लालमणि तिवारी जिला गंगा पार भाजपा की अध्यक्ष कविता पटेल कुशीनगर से विधायक शर्मा जिला उपाध्यक्ष किरन त्रिवेदी मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र मिश्रा मेला उपाध्यक्ष सियाराम सरोज निषाद राज के वंशज डॉ बी के कश्यप अधिवक्ता बलराम सिंह संजय तिवारी आदि लोग प्रमुख रहे आए हुए अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडे खंड विकास अधिकारी श्रृंगवेरपुर धाम लीलाधर शुक्ला व निषाद राज वंशज कुलवधू श्रीमती रीता निषाद व सहकारी संघ विकासखंड कौड़िहार श्रृंगवेरपुर धाम के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पांडे ने किया समारोह की प्रबंधन व्यवस्था संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी द्वारा किया गया तथा समारोह का संचालन राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने किया कार्यक्रम में भाजपा नेता जगदीश पटेल क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचंद्र यादव फौजी कमलाकांत द्विवेदी ओमप्रकाश द्विवेदी अरुण द्विवेदी अधिवक्ता श्याम शर्मा अशोक कुमार शर्मा अनिल कुमार शर्मा सहित तीर्थ पुरोहित वश्रीमाली समाज के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...