प्रयागराज । रिजर्व पुलिस लाइन माघ मेला में पुलिस उप-महानिरिक्षक/प्रभारी मेला डा० राजीव नारायण मिश्र द्वारा माघ मेला क्षेत्र के संगम घाट व सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक हो जाने पर श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों को सकुशल, निर्विघ्न एवं सुरक्षित स्नान कराने के उद्देश्य से भीड़ नियंत्रण हेतु आपातकालीन योजनाओं की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। आपातकालीन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला में सर्व संबंधित को बताया गया कि माघ मेला में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों व मेला नियंत्रण कक्ष में नियुक्त पुलिस कर्मियों को आपातकालीन योजनाओं की भली भांति जानकारी होनी चाहिए जिससे श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों को आने- जाने व स्नान के दौरान कोई असुविधा न हो। ब्रीफिंग के पश्चात प्रभारी मेला के कुशल नेतृत्व में सभी आपताकालीन योजनाओं का सकुशल पूर्वाभ्यास भी किया गया तथा सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पांडे व मेला में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित थे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...