मोदी-योगी ने ईमदारी से मेहनत कर देश और दुनिया में भारत का गौरव बढाया-डाँ. संगम मिश्र

किसानों-दलितो एवं क्षेत्रीय गणमान्यजनों से मिलकर मोदी के समर्थन मे 9090902024 डायल कराया
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सेंट्रल एकेडमी ग्रुप आफं स्कूल्स इंडिया के चेयरमैन डाँ. संगम मिश्र ने वृहस्पतिवार को यमुनापार में घर-घर सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत नारीबारी, झंझरा चौबे,खुजवा वैध, सुरवल चंदेल आदि गांवों में किसानों-दलितो एवं क्षेत्रीय गणमान्यजनों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सफलतम स्वर्णिम 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धिया गिनाते हुए पत्रक और साहित्य वितरण कर कहा जो जनता का नेताओं से विश्वास उठता चला जा रहा था उसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिन-रात जनता के हितों के लिए सेवा सुशासन और गरीब कल्याण का कीर्तिमान स्थापित कर दुनिया के सबसे ईमानदार और मेहनती प्रधानमंत्री मंत्री और मुख्यमंत्री के तौर पर जो छाप छोड़ी है, हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को गौरवांवित करती है कि हम भाजपा के कार्यकर्ता है। डाँ.संगम मिश्र ने कीचड़ में भी दिनभर घर-घर सम्पर्क अभियान चलाकर सैकड़ों घरो मे जन सम्पर्क किया। घर-घर सम्पर्क के दौरान जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, शक्ति केन्द्र संयोजक नारीबारी गिरीश कुमार चतुर्वेदी, बूथ अध्यक्ष अशोक मिश्र,अनिल चतुर्वेदी, मंडल महामंत्री ऋषि मोदनवाल,जिला आईटी प्रमुख यश विक्रम त्रिपाठी आदि के साथ क्षेत्र के समाजसेवी महेंद्र शुक्ल,सूर्य कांत शुक्ल,शरद गुप्ता, घनश्याम चतुर्वेदी, छेदी तिवारी,बबलू शुक्ला,इन्द्रमणि चतुर्वेदी,जगत नारायण चतुर्वेदी,शोभालाल कोल आदि प्रमुख लोगों से मुलाकात कर पुनः मोदी सरकार बनाने का 9090902024 डाँयल कराकर समर्थन प्राप्त किया।

Related posts

Leave a Comment