पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल, 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद उन्होंने हैदराबाद स्टेडियम में नमाज पढ़ी थी जो कि अब उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी में शिकायत दर्ज की है। वहीं जिंदल ने अपनी शिकायत में लिखा कि रिजवान ने इस हरकत से खेल की भावना को ठेस पहुंचाई है। बता दें कि, ये वही विनीत जिंदल है जिन्होंने पहले पाकिस्तानी महिला होस्ट जैनब अब्बास के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसमें दावा किया गया था कि उनके ट्वीट भारतियों और हिन्दू धर्म के प्रति निंदनीय और आक्रामक थे। मोहम्मद रिजवान द्वारा बीच में नमाज पढ़ने का ये पहला मामला नहीं है, बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ भी ऐसा ही किया था। इस दौरान विकेटकीपर को ज्यादा आलोचना नहीं हुई थी। वहीं वर्ल्ड कप 2023 भारत में होने और मैदान के बाहर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण खिलाड़ी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। इससे पहले आईसीसी ने 11 अक्टूबर को पाकिस्तान द्वारा अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को हराने के बाद गाजा के समर्थन में किए गए ट्वीट के लिए रिजवान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया था। उस दौरान आईसीसी ने कहा था कि मैदान के बाहर किसी व्यक्ति के कृत्य के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई करना उनके अधिकार में नहीं है।
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...