मोहर्रम का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

फाफामऊ। क्षेत्र के इस्माइल गंज रामनगर भीदूरा कुसूंगुर हेतापट्टी आदि स्थानों पर मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बताया जाता है कि दसवीं मुहर्रम को शहादत इमाम हुसैन की याद में जहां ताजिए पर उस पर श्रद्धा सुमन को दफन कर दोनों हाथ उठाकर शहीदाने कर्बला को हकीकत पेश किया  थाना अध्यक्ष थरवई महेश मिश्र उप निरीक्षक सोहराब अहमद अखिलेश कुमार चंदन सरोज मातबर सिंह जनार्दन सिंह बृजेश यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी जुलूस के साथ साथ चलते रहे।इस्माइल गंज में सोरांव की तरफ से  घोड़े हांथी और डीजे के साथ निसान आ रहा था वहीं इस्माइल गंज की तीनों ताजिया व पंडिला की ताजिया भी आमने सामने आ गई थानाध्यक्ष थरवई महेश मिश्रा ने सूझ बूझ से तीनों को निकलवाया।

Related posts

Leave a Comment